पटना , अक्टूबर 29 -- बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अनुशासनहीता और पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर विधायक फतेह बहादुर सिंह समेत दस लोगों छह वर्षो के लिये निष्काषित कर दिया है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगल लाल मंडल ने यहां प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में राजद के उम्मीदवारों के विरूद्ध निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में या राजद के उम्मीदवार के विरूद्ध दल विरोधी आचरण, क्रियाकलाप एवं प्रतिकूल सक्रिय गतिविधियाँ करने के बारे में पार्टी के राज्य मुख्यालय को प्राप्त सूचना के आधार पर पार्टी के दस लोगों को राजद की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है।

श्री मंडल ने बताया कि जिन दस लोगों को पार्टी से निष्काषित किया गया है, उनमें डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश कुमार, मोहम्मद सैययद नौसादुल नवी उर्फ पप्पू खां, पूर्व विधायक मोहम्मद गुलाम जिलानी वासी, पूर्व विधायक मोहम्मद रियाजुल हक राजू, प्रदेश महासचिव अमोद कुमार मंडल, विरेन्द्र कुमार शर्मा,ई. प्रणव प्रकाश, प्रदेश महासचिव श्रीमती जिप्सा आनंद और राजीव रंजन उर्फ पिंकू शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित