रांची, 21अक्टूबर (वार्ता) झारखंड प्रदेश राजद प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि मंत्री व झामुमो नेता सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा राजद नेताओं के लिए धूर्तता शब्द प्रयोग करने पर आपत्ति जताई है और कहा कि यह बयान काफी पीड़ादायक है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद सबसे ताकतवर और बड़ी पार्टी है एवं इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव हैं। बिहार में मुख्य मुकाबला राजद गठबंधन एवं एनडीए से है।
उन्होंने कहा कि झामुमो प्रमुख व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजद के दिल में हैं और सम्मानित नेता हैं बिहार में किसी कारण से झामुमो का सीट शेयरिंग में जगह नहीं मिलना अफसोसजनक है। लेकिन इसको लेकर झामुमो नेता मंत्री द्वारा राजद नेताओं को अपशब्द बोलना अत्यंत निंदनीय है।बिहार में परिवर्तन होना सुनिश्चित है। इस बार तेजस्वी के नेतृत्व में राजद गठबंधन की सरकार बनना तय है।
श्री यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव देश के सबसे बड़े सामाजिक न्याय एवं सेक्युलर प्रणेता हैं राजद बिहार में किसी भी हाल में बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना चाहती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित