समस्तीपुर , जनवरी 03 -- बिहार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश महासचिव प्रेम प्रकाश शर्मा का शनिवार को नई दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल मे निधन हो गया। वे करीब 73 वर्ष के थे।
समस्तीपुर शहर के काशीपुर निवासी एवं राजद नेता प्रेम प्रकाश शर्मा अपनी राजनीतिक जीवन की शुरूआत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) से शुरू की थी। वें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके थे।
श्री शर्मा के निधन पर माकपा विधायक अजय कुमार,बिहार राज्य किसान सभा के प्रदेश महासचिव रामचन्द्र महतों, राजद विधायक व पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, राजद के वरिष्ठ नेता ललन यादव, समस्तीपुर के पूर्व राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो.अबू तमीम एवं पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती समेत विभिन्न संगठनों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। नेताओं ने कहा कि प्रेम प्रकाश शर्मा का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्री शर्मा के पारिवारिक सदस्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज शाम उनका पार्थिव शरीर विमान से पटना लाया जायेगा। रविवार को स्व.शर्मा का अंतिम संस्कार बेगूसराय जिले के सिमरिया स्थित गंगा घाट पर किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित