पटना , दिसम्बर 06 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल की अध्यक्षता में शनिवार को राजद कार्यालय में डॉ. भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि तथा बाबरी मस्जिद शहादत दिवस मनाया गया।

राजद के राज्य कार्यालय में भारतीय संविधान निर्माता एवं भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री मंडल ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही आज राजद कार्यकर्ताओं ने बाबरी मस्जिद शहादत दिवस भी मनाया।

श्री मंडल ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर भारतीय संविधान निर्माता के साथ राष्ट्र निर्माता भी थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब जीवन पर्यन्त दलितों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहे और छूआ-छूत और सामाजिक विषमता के खिलाफ आवाज बुलन्द की। उन्होंने कहा कि शाोषण विहीन और समता मूलक समाज की स्थापना में उनका प्रयास और योगदान भुलाया नहीं जा सकता है।

श्री मंडल ने कहा कि 06 दिसम्बर, 1992 को आज ही के दिन बाबरी मस्जिद का विध्वंस जैसी दुखद घटना घटित हुई थी।

श्री मंडल के साथ उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आज बाबरी मस्जिद विध्वंश को शहादत दिवस के रूप में मनाया और दो मिनट का मौन भी रखा।

इस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवचंद्र राम, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन,पूर्व मंत्री डॉ शमीम अहमद, प्रोफेसर चंद्रशेखर, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित