पटना , नवंबर 13 -- बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सोशल मीडिया पर दिये गये बयान को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह के खिलाफ पटना साइबर थाना में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सूत्रों के अनुसार, सुनील सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा था कि, 'अगर इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर नेपाल जैसा नज़ारा दिखेगा।'इस बयान को भड़काऊ और उकसाने वाला माना गया है। पुलिस रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इस टिप्पणी से घृणा, वैमनस्य और लोक-शांति भंग होने की आशंका है और इससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

पटना साइबर थाना की अधिकारी पुलिस उप-निरीक्षक खुशबू कुमारी की ओर से वरिष्ठ अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की डिजिटल सत्यापन प्रक्रिया जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित