गयाजी , अकटूबर 17 -- बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने गया को "गयाजी" नाम देकर सम्मान दिया है, इसके साथ ही यहां करीब तीन हजार एकड़ में राज्य का पहला और देश का सबसे विकसित औद्योगिक पार्क बनाकर इसे औद्योगिक हब के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।
श्री चौधरी आज पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार के गयाजी विधानसभा क्षेत्र और इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की नेत्री दीपा कुमारी के नामांकन में शामिल हुए और दोनों स्थानों पर जनसभा को संबोधित किया।
श्री चौधरी ने गयाजी में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि गयाजी की जनता लगातार डॉ. प्रेम कुमार के प्रति अपना स्नेह और विश्वास बनाए हुए है और एक बार फिर उन्हें विजयी बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की राह पर तेज़ी से बढ़ रहा है। 2005 के जंगलराज से बाहर निकलकर बिहार आज विकास के नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। बिहार रफ्तार पकड़ चुका है। पहले पटना से जहां चार घंटे में लोग गयाजी पहुंचते थे वहां वे अब गयाजी सवा घंटे में पहुंच रहे हैं। यह बदला हुआ बिहार है और इसका जीता जागता प्रमाण है बिहार का बजट जो 06 हजार करोड़ (2005) से बढ़कर 3.17 लाख करोड़ का हो गया है।
श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने गयाजी को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा कि कागजों में भी गया को गयाजी नाम देने की मांग सालों से गयाजीवासी कर रहे थे, सरकार ने इसे मान्यता दी। उन्होंने कहा कि विपक्षी पूछते हैं कि नाम बदलने से क्या होता है तो उन्हें जानना चाहिए कि गयाजी को न सिर्फ सम्मान मिला है, बल्कि यहां अभूतपूर्व विकास भी हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गया को औद्योगिक हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां राज्य का पहला और देश का सबसे आधुनिक औद्योगिक पार्क आकार ले रहा है। इसके साथ ही विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने गयाजी को दूसरे बौद्ध केंद्र वैशाली और कोडरमा से जोड़ने के लिए बौद्ध सर्किट गया-वैशाली-कोडरमा ट्रेन की शुरुआत की है। वहीं, आईआईएम गया, जैसे संस्थानों में अब मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च, इनोवेशन हब और संयुक्त डिग्री कोर्स शुरू किए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि राजग सरकार के भागीरथ प्रयास से गयाजी में 324 करोड़ रुपये की लागत से देश का सबसे बड़ा रबर डैम बनाया गया है। साथ ही गया हवाईअड्डा के विस्तार के लिए 18.24 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है और लैंडिंग लाइट सिस्टम की स्थापना के साथ इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला एयरपोर्ट बनाया गया है। विष्णुपद-बोधगया फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है और अमृत भारत योजना के तहत गयाजी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है।
श्री चौधरी ने इमामगंज में दीपा कुमारी के नामांकन के बाद आयोजित जनसभा में कहा कि इमामगंज की जनता का विश्वास लगातार राजग के साथ है, जीतनराम मांझी के साथ है, दीपा कुमारी के साथ है। उपचुनाव में जनता ने दीपा मांझी को भारी मतों से विजयी बनाया था और अब एक बार फिर अपनी बेटी, अपनी बहू को विजयी बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता के आशीर्वाद से राजग 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत से फिर से सरकार बनाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित