पटना , अक्टूबर 12 -- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी को आवंटित सीटों की संख्या से संतुष्ट हैं।
श्री मांझी ने आज मीडियाकर्मियों को बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग के घटकों के बीच हुए सीट बंटवारे के अनुसार उनकी पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए छह सीटें आवंटित की गई हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी को आवंटित सीटों की संख्या को लेकर कोई शिकायत नहीं है और राजग नेतृत्व के प्रति उनकी प्रतिबद्धता कायम है।
हम पार्टी के नेता ने कहा कि "2024 के लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे के दौरान उनकी पार्टी को केवल एक सीट आवंटित की गई थी, लेकिन तब भी उन्होंने कोई नाराजगी नही जताई थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि राजग बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
श्री मांझी ने पहले राजग गठबंधन से गुहार लगाई थी कि उन्हें कम से कम 15 सीटें चुनाव लड़ने के लिए आबंटित की जाये। उनका कहना था कि चुनाव आयोग से मान्यता प्राप्त पार्टी का दर्जा पाने के लिए 8 सीटों पर जीत ज़रूरी है।
दूसरी तरफ बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि राजग के सभी कार्यकर्ता अब भारी बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत हाल ही में आयोजित की गईं राजग की बैठकेंबेहतर परिणाम देंगी।
बिहार जदयू के अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में राजग फिर से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा विधानसभा चुनावों में गठबंधन को 225 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित