पटना , नवंबर 14 -- बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की आज जारी मतगणना के शुरुआती दौर में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार पांच सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे चल रहे हैं वहीं महागठबंधन के उम्मीदवार तीन सीट पर बढ़त बनाये हुये हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्धंदी से आगे चल रहे है। वहीं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रत्याशी दो सीटों पर बढ़त बनाये हुये हैं। महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो उम्मीदवार और कांग्रेस के एक उम्मीदवार बढ़त बनाये हुये हैं।
बरूराज से भाजपा उम्मीदवार अरूण कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्धंदी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) उम्मीदवार राकेश कुमार से 658 मतों से आगे चल रहे हैं। कुमहरार से भाजपा उम्मीदवार संजय कुमार अपने निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी से 1492 मतो से आगे चल रहे हैं।
मीनापुर से राजग के घटक जदयू उम्मीदवार अजय कुमार अपने निकटतम प्रतिद्धंदी राजीव कुमार से 2231 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।फुलवारी (सुरक्षित) से जदयू उम्मीदवार श्याम रजक अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) उम्मीदवार गोपाल दास रवि से 1688 मतों से आगे चल रहे हैं।
बनियापुर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार चांदनी देवी अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा उम्मीदवार केदारनाथ सिंह ने 1194 मतो से आगे चल रही हैं।
दानापुर से राजद उम्मीदवार रीतलाल यादव अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव से 1350 मतो से आगे चल रहे हैं।
विक्रम से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ सौरभ से 37 मतो से आगे चल रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित