पटना , अक्टूबर 17 -- राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को पटना में स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को सत्ता में आने के लिये किसी एक जाति नहीं, बल्कि सभी जातियों के समर्थन की आवश्यकता है।

रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि राजग को कुशवाहा समाज समेत सभी वर्गों का व्यापक समर्थन मिल रहा है और यही गठबंधन की ताकत है। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे जब कुशवाहा वोट बैंक को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि, 'किसी एक जाति के वोट से चुनाव नहीं जीता जा सकता है। सभी राजनीतिक दलों को हर वर्ग और समुदाय से समर्थन चाहिये होता है। इसलिये, राजग सभी जातियों को साथ लेकर चल रहा है।'पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कुशवाहा ने कहा कि राजग के सभी घटक दलों के बीच सीटों का तालमेल फाइनल हो चुका है और सभी दल एकजुटता के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन में कहीं कोई भ्रम या मतभेद नहीं है और सभी दल मिलकर विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में श्री कुशवाहा ने कहा कि, 'हर दल और गठबंधन की अपनी राजनीति होती है, लेकिन राजग की राजनीति का केंद्र बिंदु विकास है। हमारा एजेंडा जनता के जीवन स्तर में सुधार लाना है न कि सिर्फ जातीय समीकरणों पर राजनीति करना।'उन्होंने विरोधी दलों पर परोक्ष हमला करते हुये कहा कि कुछ गठबंधन सिर्फ जातिगत समीकरणों को साधने में लगे हैं, जबकि राजग का उद्देश्य स्थायी और समावेशी विकास सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित