सासाराम , नवंबर 09 -- ेन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुये रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को घुसपैठियों का वोट नहीं चाहिए और वह युवाओं तथा जीविका दीदियों के वोट से सरकार बनायेगी।

श्री शाह ने रोहतास जिले में राजग प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुये कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने घुसपैठियों को वोट बैंक बनाया है। ये दोनों नेता घुसपैठिया कॉरिडोर बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजग को घुसपैठियों का वोट नहीं चाहिए। राजग युवाओं और जीविका दीदियों के वोट से सरकार बनाने वाली हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले राहुल और तेजस्वी ने एक यात्रा निकाली थी। ये यात्रा राहुल-तेजस्वी ने घुसपैठियों को बचाने के लिए निकाली थी। उन्होंने कहा कि हमारे देश में घुसपैठिए, हमारे युवाओं की नौकरियां छीन रहे हैं, गरीबों के हिस्से के राशन में अपना हिस्सा ले रहे हैं और साथ ही देश की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी राहुल और तेजस्वी जो करना चाहें, करने दें, वह आज सासाराम की धरती से यह कहकर जाते हैं कि राजग सरकार बिहार और देश से एक-एक घुसपैठिए को निकालेगी। उन्होंने कहा कि राजग को घुसपैठियों के वोट नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि राजग , युवाओं के वोट और लखपति दीदी के वोट से जीतने वाले हैं।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस- लालू के सरकार में आतंकी हमारी धरती को लहूलुहान कर देते थे। उन्होंने कहा कि राजग की सरकार आतंकियों का खात्मा करती है। उन्होंने कहा कि यदि अब आतंकी गोली चलाएंगे तो हम गोला से जवाब देंगे, वो गोला बिहार में ही बनेगा। उन्होंने कहा कि 'ये मोदी सरकार है, जिसने आतंकियों और पाकिस्तान को मुहं तोड़ जवाब दिया। यदि पाकिस्तान ने गोली चलाई तो उसका जवाब हम गोले से देंगे। तोप के ये गोले बिहार की डिफेंस कॉरिडोर में बनेंगे।'श्री शाह ने कहा कि साढ़े 500 साल पहले बाबर ने प्रभु श्रीराम का मंदिर तोड़ा। फिर से अंग्रेजो ने मंदिर के पुर्ननिर्माण में रोड़ा अटकाया,फिर कांग्रेसियों और लालू यादव ने रोड़ा अटकाया। उन्होंने कहा, राजद और कांग्रेस वालों ने कभी भगवान राम और मां सीता का सम्मान नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब देश की जनता ने श्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाया तो श्री मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवाया। अब राजग सरकार मां सीता का भव्य राम मंदिर बनाने जा रही हैं। ढाई साल के अंदर ही साढ़े 800 करोड़ की लागत से यहां सीता माता का भव्य मंदिर बनने वाला है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाबू जगजीवन राम यदि प्रधानमंत्री नहीं बने तो इसका कारण यह है कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें नहीं बनने दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबू जी का अपमान किया। उन्होंने कहा कि महाठगबंधन, राजग से कम, अंदर ही अंदर आपस में एक-दूसरे से ज़्यादा लड़ रहै हैं लेकिन राजग पाँच पांडवों की तरह एकजुट है, एकमुश्त होकर लड़ रही है। यही एकता आने वाले दिनों में विजयी होने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में ढिबरी युग समाप्त हुआ। अब हर घर में बिजली पहुंची है और 22-24 घंटे बिजली रहती है।

श्री शाह ने कहा कि विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में राहुल गांधी और लालू यादव की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने डंके की चोट पर यह संदेश दे दिया है कि जंगलराज चाहे चेहरा बदलकर, कपड़े बदलकर, रूप बदलकर वापस आने की कोशिश करे, राजग सरकार उसे आने नहीं देंगे।अब बिहार सुशासन से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार जंगलराज वाले चेहरा बदलकर आए हैं। यदि ये लोग आ गए तो बिहार में विकास रुक जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार नक्सलमुक्त हो गया है और अब घुसपैठिया मुक्त होगा। बिहार में एक बार फिर से राजग की सरकार बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित