पटना , जनवरी 03 -- बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मंगल पाण्डेय ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के शासन में देश 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा।

श्री पाण्डेय ने आज बयान जारी कर कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प से देश 31 मार्च, 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा।उन्होंने कहा कि नक्सल मुक्त भारत अभियान के तहत ही छत्तीसगढ़ में शनिवार की सुबह दो अलग-अलग जगहों पर हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ का मोस्ट वांटेड नक्सली स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर देवा बारसे ने हैदराबाद में आत्मसमर्पण कर दिया है।

श्री पाण्डेय ने कहा कि देश तेजी से नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 से नक्सलवाद के खिलाफ चले अभियान में अबतक 290 नक्सली मारे गए हैं, 1090 गिरफ्तार किए गए हैं जबकि 881 ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों को पुनर्वास नीति के तहत सहायता दे कर मुख्यधारा में शामिल होने के लिए अवसर एवं प्रेरणा दी जा रही है। आत्मसमर्पण नहीं करने वाले कई टॉप नक्सलियों का ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में सफाया किया जा चुका है।

मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। यह बात नक्सलियों को जितनी जल्द समझ में आ जाये, उनके लिए अच्छा रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का भी मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित