भागलपुर, अक्टूबर 18 -- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को यहां कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में एकतरफा लहर है और यह गठबंधन भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा।
श्री मौर्य ने आज जिले के कहलगांव से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रत्याशी शुभानंद मुकेश एवं पीरपैंती क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे महागठबंधन के प्रमुख घटक कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लोग चुनाव में जीत कर बिहार को 15 साल पुराने जंगलराज में धकेलना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता ऐसा होने नहीं देगी।
श्री मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने शुरु से ही देश को भ्रष्टाचार में डुबाने का काम किया है। उनके प्रधानमंत्री राजीव गांधी सार्वजनिक रुप से कहते थे कि किसी भी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिल्ली से एक रुपए भेजा जाता है, लेकिन उनमें से (एक रुपए) मात्र पंद्रह पैसा लाभुक तक पहुंचता हैं। आज़ भी कांग्रेस और उनका सहयोगी राजद भ्रष्टाचार से समूचे देशवासियों को त्रस्त करने में लगा हुआ है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश का हर क्षेत्रों में तेजी से विकास किया है। उन्होंने कहा कि राजग के सभी घटक दल पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे हैं और बिहार विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेंगे, क्योंकि प्रदेश में महागठबंधन का कोई प्रभाव नहीं है और उसकी जमानत जब्त हो जाएगी।इसके लिए जनता मन बना चुकी है।उन्होंने कहा कि बिहार को दुबारा जंगलराज से बचाने के लिए इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना होगा। राजग गठबंधन ने सबका साथ,सबका विकास के नारो के साथ सभी के लिए कल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन किया है।आज विकसित बिहार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के संकल्प में हम सबों को सहभागिता बनानी होगी।
श्री मौर्य ने कहा कि देश के अंदर व्याप्त गरीबी को हटाने और हर तबके के लोगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैय्या कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आयुष्मान कार्ड , मुफ्त अनाज, आवास योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे देश में आज बीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए है।इसी तरह से बिहार में नीतीश कुमार ने महिलाओं को स्व रोजगार के लिए दस हजार रुपए की राशि उपलब्ध कराने का काम किया है। इस योजना की लोकप्रियता की सभी ने प्रशंसा की है।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी एवं नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए इस चुनाव में राजग गठबंधन की जीत सुनिश्चित करें, तभी विकसीत बिहार का संकल्प पूरा होगा।
सभा को भाजपा के प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर,शुभानंद मुकेश,मुरारी पासवान एवं जिला भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार ने भी संबोधित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित