पटना. , नवंबर 06 -- खिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरूवार को कहा किआज 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ लेकिन जो आक्रोश और गुस्सा लोगों के चेहरे पर दिख रहा था वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के अंदर भी दिखेगा।

श्री खेड़ा ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज हुये मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मतदाताओं का भारी विरोध झेलना पड़ा। परिणाम से पूर्व जनता ने अपने गुस्से से साबित कर दिय कि बिहार के मतदाता अपने हक के लिए जाग गए हैं । उन्होंने कहा कि सबकुछ देख कर भी चुनाव आयोग या तो सो रहा है या सोने का नाटक कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक उदाहरण आज मिले जिससे स्पष्ट हो गया कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) ढकोसला मात्र है । उन्होंने कहा कि राज्यसभा के पूर्व सांसद आरे के सिन्हा और अन्य पदाधिकारी पहले दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी मतदान कर रहे थे और फिर बिहार में भी मतदान कर रहे हैं।

श्री खेड़ा ने कहा कि एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग महागठबंधन के समर्थकों का नाम काट रहे हैं या ऐसे लोगों का नाम काट रहे हैं, जो भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के विरोध में हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के नाम काटने के अलावे प्रशासन ने दानापुर के कई इलाकों में नाव का संचालन रोक दिया था । उन्होंने कहा कि इतनी पाबंदियों के बाद भी तेजस्वी यादव को सत्तारूढ़ दल मुख्यमंत्री बनने से नही रोक पायेगा। उन्होंने कहा कि पुरुषों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और व्यवसायियों ने गुस्से के साथ वर्तमान सरकार के खिलाफ मतदान किया है। पहले चरण का रुझान बता रहा है कि अगले चरण में भी मजबूती से महागठबंधन, राजग पर हावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित