पटना, नवंबर 17 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सुशासन सरकार का आगाज होने जा रहा है।

श्री मिश्र ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि राजग सरकार बिहार की जनता की सरकार होगी और जनता का हित ही इसका सर्वोपरि लक्ष्य होगा। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र हो या प्रदेश, राष्ट्रहित और जनहित ही राजग सरकार का लक्ष्य रहा है। यहीं, वजह की लोग राजग के शासनकाल को देश और बिहार के लिए स्वर्णिम काल समझते हैं। क्योंकि राजग सरकार में एक तरफ वैश्विक फलक पर देश का मान-सम्मान बढ़ा, वहीं, लोग समृद्ध और खुशहाल हुए।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में राजग की नयी सरकार एक बार फिर विकास की नयी इबारत लिखेगी। ऐसा विकास जो शहर से लेकर गांवों तक खास होगा। नये उद्योग लगेंगे और नौकरी एवं रोजगार के नये अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि राजग सरकार जनता के हर सपने को साकार करेगी। बिहार अपनी बदहाली के लिए नहीं, बल्कि खुशहाली के लिए जाना जायेगा।

श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में लालटेन युग और जंगलराज गुजरे जमाने की बात हो गयी। गुजर गया समय कभी लौटकर नहीं आता, उसी तरह लालटेन युग अब बिहार में कभी नहीं लौटनेवाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित