धार , नवंबर 17 -- मध्यप्रदेश में धार जिले की सरदारपुर तहसील के राजगढ़ में खेत पर डेरा डालने को लेकर हुए विवाद में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राजगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को मात्र 23 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि ग्राम दूधिकाँच निवासी भारत पिता सरदार सोलंकी (45) को विवाद के दौरान गंभीर चोटें आई थीं। उपचार के दौरान सिर में आई गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई। उप निरीक्षक जुली अमलियार ने घायल सोलंकी के बयान दर्ज किए, जिसमें उन्होंने आरोपी रतन पिता नक्का ताहड़ निवासी दूधिकाँच पर बांस की लकड़ी से हमला करने का आरोप लगाया था।

धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। राजगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रतन को 23 घंटे के भीतर दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी में एसआई निहालसिंह दंडोतिया, एएसआई सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपीन कटारा, प्रकाश वसुनिया, आरक्षक दिलीप, जयेंद्र और सुभाष परमार का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित