धार, 29 नवंबर 2025 (वार्ता) मध्यप्रदेश में धार जिले के राजगढ़ में शुक्रवार को दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है, जिसमें सास-बहू को बदमाशों ने निशाना बनाया। मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश बहू के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पुराना बस स्टैंड निवासी किराना व्यापारी कृतिका पति शुभम रायली अपनी सास राखी पति दिलीप के साथ स्कूटी से मोहनखेड़ा में शादी समारोह में जा रही थीं। राजगढ़-मोहनखेड़ा रोड स्थित ब्रिज के पास अचानक बाइक सवार दो युवक उनकी स्कूटी के आगे आकर रुक गए। कृतिका द्वारा विरोध जताने पर एक बदमाश बाइक से उतरा और उनके गले से करीब 12 ग्राम वजनी सोने की चेन झपटकर भाग निकला। चेन की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये बताई गई है।
घटना की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी गई। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी राजगढ़ में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ धोखाधड़ी कर बदमाश सोने की चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गए थे। राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों पर प्रकरण दर्ज किया गया है। संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित