अलवर , दिसम्बर 28 -- राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में केंद्रीय विद्यालय के रैणी क्षेत्र के दलालपुरा में स्वीकृत किये गए आवंटन को निरस्त करने की मांग को लेकर बाजार पांचवे दिन भी बंद रहे।

राजगढ़ आवाज मंच के मुकेश जैमन शनिवार सांय से आमरण अनशन पर कस्बे के गोल सर्किल पर बैठे रहे और उनके पांच आंदोलनकारी क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं।

मुकेश जैमन ने रविवार को बताया कि अलवर जिले के राजगढ़ के लिये केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत किया गया था, लेकिन राजनीतिक दखलअंदाजी के चलते यह विद्यालय रैणी के दलालपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसे लेकर राजगढ़ में पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहे है। सभाएं एवं धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दिए गए।

उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों से राजगढ़ कस्बा सम्पूर्ण बंद है। दो महापड़ाव हुए, इसके बावजूद शासन-प्रशासन भी संवेदनहीन बना हुआ है। इससे व्यथित होकर शनिवार से वह आमरण अनशन पर हैं। इसके अलावा रविन्द्र नरुका, राजपाल मीना, दिनेश परेवा, मन्नू मिश्राज़ दिनेश परेवा एवं प्रकाश चन्द सैनी 24-24 घण्टे के क्रमिक अनशन पर हैं।

उन्होंने बताया कि उनका आमरण अनशन जब तक जारी रहेगा जब तक मांगे नही मानी जाती हैं। इस मौके पर व्यापारी सामाजिक संगठन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित