राजकोट , जनवरी 03 -- पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए राजकोट - महबूबनगर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित किए हैं।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि इसका विवरण इस प्रकार है। ट्रेन संख्या 09575/09576 राजकोट - महबूबनगर (साप्ताहिक) स्पेशल (आठ-आठ ट्रिप): ट्रेन संख्या 09575 राजकोट - महबूबनगर स्पेशल (प्रति सोमवार) के फेरों को पांच जनवरी से लेकर 23 फरवरी तक विस्तारित किया गया है।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09576 महबूबनगर - राजकोट स्पेशल (प्रति मंगलवार) के फेरों को , छह जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक विस्तारित किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित