राजकोट , नवंबर 03 -- राजकोट-मोरबी स्पेशल ट्रेन का नजरबाग स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान किया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09522/09521 राजकोट-मोरबी स्पेशल का नजरबाग स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान किया गया है। ये स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समयानुसार एक नवंबर से 31 दिसंबर तक मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर प्रतिदिन चलेंगी।

राजकोट से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 09522 राजकोट-मोरबी स्पेशल पांच नवम्बर से नजरबाग स्टेशन पर 1157 बजे पहुंचेगी और 1158 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह, मोरबी से शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 09521 मोरबी-राजकोट स्पेशल पांच नवम्बर से नजरबाग स्टेशन पर 1349 बजे पहुंचेगी और 1350 बजे प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित