राजकोट , अक्टूबर 18 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल के छह स्टेशनों पर शनिवार को 'अमृत संवाद' कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि राजकोट, ओखा, मीठापुर, कानालुस, जामवंथली और सुरेन्द्रनगर स्टेशनों पर 'अमृत संवाद' कार्यक्रम यात्रियों से सीधे संवाद एवं सुझाव प्राप्त कर रेलवे सेवाओं को और अधिक जनोन्मुख, पारदर्शी एवं आधुनिक बनाने के उद्देश्य से "स्पेशल कैम्पेन 5.0" के अंतर्गत आज पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के राजकोट, ओखा, मीठापुर, कानालुस, जामवंथली और सुरेन्द्रनगर रेलवे स्टेशनों पर "अमृत संवाद" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने यात्रियों के साथ संवाद स्थापित कर स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं एवं हाल ही में किये गये विकास कार्यों की जानकारी साझा की। राजकोट स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना ने यात्रियों ने "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत किए गए सुधारों जैसे उन्नत प्रतीक्षालय, आकर्षक स्टेशन बिल्डिंग, स्वच्छ शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था, दिव्यांगजनों हेतु विशेष सुविधाएँ तथा "वन स्टेशन वन प्रोडक्ट" स्टॉल की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित