राजकोट , अक्टूबर 10 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल रेलवे अस्पताल में 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 2025' मनाया गया।

मंडल रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को हरे रंग का रिबन लगाकर किया गया, जो मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और संवेदनशीलता का प्रतीक है।

इस अवसर पर डॉ. राजकुमार द्वारा "तनाव प्रबंधन" विषय पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें तनाव की शीघ्र पहचान, उसके प्रभावी प्रबंधन के उपाय तथा स्वस्थ मानसिक जीवनशैली के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित