राजकोट , जनवरी 01 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वर्ष 2025 में यात्रियों का 40 लाख रुपये का सामान लौटाया और 24 बच्चों को उनके परिवार से मिलाया है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि राजकोट मंडल अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल ने वर्ष 2025 के दौरान सुरक्षा, सतर्कता और मानवीय संवेदनाओं का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। आईजी-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अजय सदानी के कुशल मार्गदर्शन तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त कमलेश्वर सिंह के प्रभावी पर्यवेक्षण में आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उनके विश्वास को जीतने में सफलता हासिल की है।

वर्ष 2025, जनवरी से दिसंबर की मुख्य उपलब्धियां इस प्रकार हैं। ऑपरेशन अमानत (ईमानदारी की मिसाल): रेल यात्रा के दौरान भूलवश छूटे सामान को यात्रियों तक पहुँचाने में आरपीएफ ने तत्परता दिखाई। पूरे वर्ष में 339 यात्रियों का कुल 40,76,362 रुपये मूल्य का सामान सुरक्षित बरामद कर उन्हें सौंपा गया।

ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के (बिछड़ों को मिलाया) के तहत स्टेशनों और ट्रेनों में लावारिस या अपनों से बिछड़े 24 बालकों को आरपीएफ ने रेस्क्यू किया और पूरी सुरक्षा के साथ उनके परिजनों से मिलवाकर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाई है। ऑपरेशन डिग्निटी में विपरीत परिस्थितियों के कारण अपनों से दूर हुए आठ व्यक्तियों को खोजकर उनके परिवारों को सुपुर्द किया गया।

ऑपरेशन रेल सुरक्षा व उपलब्ध में रेलवे संपत्ति की सुरक्षा करते हुए 30 मामलों में 81 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ 13 व्यक्तियों पर कानूनी शिकंजा कसा गया। ऑपरेशन समय पालन: ट्रेनों की रफ्तार न थमे, इसके लिए अवैध चेन पुलिंग करने वाले 454 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत यात्रियों के सामान की चोरी रोकने हेतु सक्रिय रहते हुए सात आरोपियों को दबोचकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंपा गया। ऑपरेशन जनजागरूकता : आरपीएफ ने केवल कार्रवाई ही नहीं की, बल्कि यात्रियों को जागरूक भी किया। ग्राम सरपंचों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ बैठकों के माध्यम से पत्थरबाजी रोकने, महिला सुरक्षा और मानव तस्करी के विरुद्ध जन-अभियान चलाया गया। आरपीएफ राजकोट मंडल की इन उपलब्धियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारतीय रेल न केवल यात्रा का माध्यम है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और सेवा के प्रति भी पूर्णतः समर्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित