अलवर , जनवरी 06 -- राजस्थान में अलवर के नयाबास स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की सीमा पर सेना की ओर से की जा रही तारबंदी को लेकर मंगलवार को विवाद पैदा हो गया।

विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने इस तारबंदी का विरोध करते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रुकवा दिया। विरोध की सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के सैन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

विद्यालय के शिक्षक दिलावर ने बताया कि जिस स्थान पर तारबंदी की जा रही है, वह केवल सेना विभाग की सीमा तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यालय की निर्धारित सीमा से अधिक क्षेत्र में तार लगायी जा रही थी। इसकी जानकारी मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने आपत्ति जतायी और स्थानीय लोगों को भी अवगत कराया। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण और अभिभावक मौके पर पहुंचे और तारबंदी का विरोध किया।

शिक्षक दिलावर ने बताया कि विद्यालय परिसर बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा से जुड़ा संवेदनशील क्षेत्र है। बिना पूर्व सूचना और आपसी सहमति के इस तरह की तारबंदी से छात्रों की आवाजाही और विद्यालय की गतिविधियों पर असर पड़ सकता है। इसी को देखते हुए विद्यालय प्रशासन ने तुरंत काम रुकवाने की मांग की।

मौके पर पहुंचे सेना अधिकारियों ने स्थिति को समझा और फिलहाल तारबंदी का कार्य रोक दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है, ताकि दस्तावेजों और सीमाओं की जांच करके उचित निर्णय लिया जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक सीमाओं का स्पष्ट निर्धारण नहीं हो जाता और शिक्षा विभाग की अनुमति नहीं मिलती, तब तक विद्यालय परिसर के आसपास किसी भी प्रकार का निर्माण या तारबंदी नहीं की जानी चाहिए। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है और आगे की कार्रवाई विभागीय जांच के बाद तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित