पटना, अक्टूबर 14 -- राघोपुर विधानसभा से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी चंचल सिंह के नाम की मंगलवार को घोषणा के साथ ही इस क्षेत्र में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव की संभावित भिड़ंत की संभावना पर विराम लग गया है।
जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद उदय सिंह ने आज राघोपुर विधानसभा से प्रत्याशी के रूप ने चंचल सिंह के नाम की घोषणा की।
गौरतलब है कि जनसुराज के सूत्रधार श्री किशोर ने पिछले दिनों कहा था कि अवसर मिलने पर वह अपने गृह क्षेत्र करहगर या वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगे। उन्होंने कहा था कि उन्हें चुनाव लड़ना है या नही लड़ना है, उसका निर्णय भी पार्टी लेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित