मुंबई , अक्टूबर 07 -- अभिनेता राघव जुयाल जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'द पैराडाइज़' की शूटिंग करेंगे।
राघव जुयाल अब पैन-इंडिया फिल्म द पैराडाइज का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें लीड रोल में नेचुरल स्टार नानी नज़र आएंगे। राघव हाल ही में फिल्म की स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में शामिल हुए और अब जल्द ही शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
इस खबर पर खुद राघव जुयाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए मुहर लगाई है, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़ने को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने लिखा है, "#द पैराडाइज बीगिन्स... अपने प्यारे @श्रीकांतओडेला के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में बहुत मज़ा आया। नेचुरल स्टार @नानी, आपसे जुड़ने का इंतज़ार नहीं हो रहा।
एसएलवी सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, "#द पैराडाइजजोरों पर है। @ओडेला श्रीकांत और @द राघव जुयाल ने स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन में हिस्सा लिया। राघव सेशन में सुनाए गए रॉ सीन्स से काफी उत्साहित थे। वे बहुत जल्द शूटिंग शुरू करने वाले हैं।सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 को। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, इंग्लिश और स्पैनिश भाषाओं में रिलीज़ होगी।
द पैराडाइज़ का निर्देशन श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं और इसमें नैचुरल स्टार नानी लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित