पुणे , जनवरी 13 -- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उन अटकलों पर खारिज कर दिया है कि उनके और श्री शरद पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का विलय होने जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कुछ नगर निगम चुनावों में राकांपा (अजित पवार गुट) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के बीच जिस तरह गठबंधन की राजनीति शुरू हुई उससे इन अटकलों को बल मिला कि दोनों गुटों का विलय हो सकता है।
श्री पवार ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सही समय पर उचित फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "फिलहाल फिर से एक होने या विलय पर कोई चर्चा नहीं हो रही है।"उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नगर निगम चुनावों के बाद जिला परिषदों और पंचायत समितियों के चुनाव होने हैं। इसलिए इस बात को लेकर राजनीतिक उत्सुकता है कि क्या दोनों राकांपा गुट इन चुनावों के लिए भी एक साथ आएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित