मुंबई , अक्टूबर 29 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-एपी) के दो पूर्व विधायक राजन पाटिल और यशवंत माने शिवसेना के नेताओं के साथ बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

भाजपा प्रदेश कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक शिवसेना नेता नागनाथ खीरसागर और रंजीतसिंह शिंदे भी भाजपा में शामिल हुए हैं। इसी प्रकार सतारा जिले के मान-खटाव तालुका में राकांपा के कई पदाधिकारियों और नेताओं और मराठवाड़ा के शिक्षक संगठनों के नेताओं का भी भाजपा में स्वागत किया गया।

महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में सभी नए सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री , सोलापुर के पालक मंत्री जयकुमार गोरे, अन्य पिछड़ा वर्ग बहुजन कल्याण मंत्री अतुल सावे, प्रदेश महासचिव विधायक संजय केनेकर और अन्य नेता मौजूद रहे।

श्री चव्हाण ने इस अवसर पर कहा कि सभी नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सशक्त नेतृत्व एवं विकास की दूरदृष्टि पर विश्वास करते हुए भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रवाद की भावना के साथ भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं और केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।

मंत्री जयकुमार गोरे ने कहा कि सोलापुर जिले की राजनीति में महत्वपूर्ण प्रभाव रखने वाले नेता अपने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि पार्टी सभी के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी और प्रत्येक सदस्य के योगदान का सम्मान करेगी।

श्री राजन पाटिल ने कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं कि "मोहोल तालुका के स्वाभिमान से समझौता न हो।" उन्होंने मोदी और फडणवीस के नेतृत्व को मज़बूत करने के लिए अथक प्रयास करने का संकल्प लिया।

श्री रणजीतसिंह शिंदे ने कहा कि वह आगामी चुनावों में भाजपा की जीत के लिए पूरे मनोयोग से काम करेंगे और "विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र" के सपने को साकार करने में योगदान देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित