नयी दिल्ली , जनवरी 5 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की दिल्ली इकाई ने सोमवार को कहा कि उसके दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह प्रदेश कार्यकारिणी और संबद्ध सभी प्रकोष्ठों तथा अनुषंगी संगठनों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।
राकांपा की दिल्ली प्रदेश इकाई की ओर से जारी बयान के मुताबिक प्रदेश कार्यकारिणी के साथ ही इसके विधि प्रकोष्ठ, महिला सेल, सेवा दल ,ओबीसी प्रभाग, अनुसूचित जाति/जनजाति प्रभाग, श्रमिक प्रकोष्ठ तथा दिल्ली प्रदेश के अंतर्गत गठित सभी समितियाँ एवं उप-समितियाँ भंग कर दी गयी है।
बयान में कहा गया है , ' यह निर्णय प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष को दिये गये अधिकार के अन्तर्गत संगठनात्मक पुनर्गठन,पार्टी को अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने, तथा आगामी दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनावों की रणनीतिक तैयारी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।"बयान में प्रदेश अध्यक्ष के हवाले से कहा गया है कि यह कदम दिल्ली में ऊर्जावान साथियों के साथ प्रदेश में परिणाम उन्मुख कार्यकारिणी के गठन की दिशा में महत्वपूर्णकदम है। उन्होंने आगे कहा , 'हमारी नयी दिल्ली नगर निगम के होने वाले चुनावों में मजबूती से चुनाव लड़ सके इस दिशा में हमारा यह प्रयास है।' इस निर्णय की जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है और उनके दिशानिर्देशन में नयी टीम का गठन किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित