भुवनेश्वर , नवंबर 19 -- ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का वादा किया है।

केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी के साथ बुधवार को हुयी चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि राज्य स्थानीय चिंताओं को हल करने और प्रभावित समुदायों से आम सहमति बनाने के बाद संयंत्र के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण सहित सभी तरह की मदद करेगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आरएसपी का विस्तार कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि इस्पात संयंत्र का आधुनिकीकरण और विस्तार बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे राज्य के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और रोज़गार के अवसर बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित