मुंबई, सितंबर 28 -- शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की कि वह ऐसे समय में आगामी क्रिकेट मैचों की तैयारियों में व्यस्त है जब राज्य में भारी बारिश और बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है।
श्री राउत ने कहा, "लोग संकट में हैं, लेकिन सरकार क्रिकेट मैचों (आईसीसी महिला विश्व कप) की तैयारियों में व्यस्त है। इसके बजाय, उसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर राहत कार्यों का जायजा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मराठवाड़ा में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है,वहीं बीड और अहिल्यानगर में भारी बारिश जारी है और प्रभावित लोगों को मदद की ज़रूरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित