मोहाली , नवंबर 15 -- राउंडग्लास हॉकी अकादमी ने शानदार सर्वांगीण प्रदर्शन करते हुए नामधारी अकादमी को 4-1 से पराजित किया और शनिवार को ओलंपियन बलबीर सिंह सीनियर इंटरनेशनल हॉकी स्टेडियम में खेले गए पांचवें केसाधारी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया।
राउंडग्लास ने फाइनल की शुरुआत तेज रफ्तार और उच्च तीव्रता के साथ की, आक्रामक प्रेसिंग और गेंद पर नियंत्रण के दम पर शुरुआती बढ़त हासिल की। टीम के दबदबे का नतीजा 12वें मिनट में मिला, जब सुखप्रीत सिंह ने शानदार टीम मूव को पूरा करते हुए नामधारी की रक्षा पंक्ति को भेदकर पहला गोल दागा।
दबाव बढ़ाते हुए राउंडग्लास ने 20वें मिनट में अपनी बढ़त दोगुनी कर दी। अनुराग सिंह ने डिफेंस की गलती का लाभ उठाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। नामधारी ने लय वापस पाने की कोशिश की और 30वें मिनट में सेहजप्रीत सिंह के गोल की बदौलत एक सफल वापसी की, जिससे मैच का रुख कुछ देर के लिए बदला।
लेकिन राउंडग्लास ने अपनी लय में कोई कमी नहीं आने दी। टीम ने संयम दिखाते हुए मध्य क्षेत्र में पकड़ दोबारा मजबूत की। 38वें मिनट में जर्मन सिंह ने सर्कल में लगातार दबाव बनाते हुए एक खूबसूरत फिनिश के साथ बढ़त फिर दो गोल की कर दी।
अंतिम क्वार्टर में राउंडग्लास ने अपनी फिटनेस, बेंच स्ट्रेंथ और सामरिक अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया। 48वें मिनट में सुखमनप्रीत सिंह ने तेज काउंटरअटैक को समाप्त करते हुए चौथा गोल दागा, जिसने टीम की गति और तालमेल को बखूबी दर्शाया। इसके बाद राउंडग्लास ने मैच पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा और नामधारी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
चारों क्वार्टर में राउंडग्लास ने उम्र से बढ़कर परिपक्वता दिखाई और अपने गेम प्लान को आक्रमण, मिडफ़ील्ड कंट्रोल और डिफेंस-तीनों मोर्चों पर बेहतरीन तरीके से लागू किया। टीम का आक्रमण प्रवाहपूर्ण रहा, मिडफ़ील्ड ने खेल की गति समझदारी से संभाली और डिफेंस ने हर चुनौती का मजबूती से सामना किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित