मोहाली , अक्टूबर 08 -- राउंडग्लास हॉकी अकादमी (आरजीएचए) ने एसएनबीपी ऑल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट अंडर-16 ब्वायज वर्ग में अपना खिताब सफलतापूर्वक बचाते हुए फाइनल में ओडिशा नेवल टाटा ग्रासरूट्स अकादमी को 3-1 से हराया। पुणे के बालेवाड़ी महालुंगे में खेले गए टूर्नामेंट के नौवें संस्करण के फाइनल में प्रह्लाद पांडे ने दो गोल किए जबकि अर्शप्रीत सिंह ने विजेता टीम के लिए तीसरा गोल दागा। नेवल टाटा टीम के लिए बिकाश मांझी ने एकमात्र सांत्वना गोल किया।

आरजीएचए ने 14वें मिनट में अर्शप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए बढ़त हासिल की, लेकिन नेवल टाटा ने 34वें मिनट में बिकाश मांझी के पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलते हुए स्कोर बराबर कर दिया। आरजीएचए ने सिर्फ चार मिनट बाद प्रह्लाद पांडे के गोल से फिर बढ़त हासिल की और 53वें मिनट में उसी खिलाड़ी ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी।

अर्शदीप सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि वरिंदर सिंह को सर्वश्रेष्ठ फॉरवर्ड का पुरस्कार मिला।

आरजीएचए ने सेमीफाइनल में घुमनहेड़ा राइजर्स हॉकी अकादमी, नई दिल्ली को 8-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। वरिंदर सिंह ने हैट्रिक लगाई, जबकि रोहित पाल और अर्शप्रीत सिंह ने दो-दो गोल किए। अर्शदीप सिंह ने एक गोल कर जीत सुनिश्चित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित