जयपुर , जनवरी 02 -- उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल पर राई का बाग-जैसलमेर रेलखण्ड पर सुगम रेल यातायात के लिए तकनीकी कार्य के कारण कुछ रेलसेवाएं आंशिक रूप से रद्द रहेंगी।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार के जैसलमेर-थईयात हमीरा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 179 एवं जेठा चंदन-थईयात हमीरा स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 170 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।इस कार्य के कारण उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 20492 साबरमती-जैसलमेर रेल सेवा जो छह एवं दस जनवरी को साबरमती से प्रस्थान करेगी यह रेल सेवा पोकरण तक ही संचालित होगी और यह रेल सेवा पोकरण-जैसलमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20491 जैसलमेर- साबरमती रेल सेवा सात एवं 11 जनवरी को जैसलमेर के स्थान पर पोकरण से संचालित होगी और यह रेलसेवा जैसलमेर - पोकरण स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। सात एवं 11 जनवरी को लालगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14704 लालगढ-जैसलमेर रेलसेवा श्री भादरिया लाठी तक ही संचालित होगी और यह रेलसेवा श्री भादरिया लाठी - जैसलमेर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 14703 जैसलमेर-लालगढ़ रेलसेवा सात एवं 11 जनवरी को जैसलमेर के स्थान पर श्री भादरिया लाठी से संचालित होगी और यह रेलसेवा जैसलमेर श्री भादरिया लाठी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
श्री शशि किरण ने बताया कि इसके अलावा रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक विशेष रेलसेवा की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04727 एवं 04728 हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में हिसार से सात से 28 जनवरी तक (04 ट्रिप) एवं वलसाड से आठ से 29 जनवरी तक (04 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
इस रेल सेवा में एक फर्स्टमय सैकण्ड एसी, दो सैकण्ड एसी, सात थर्ड एसी, आठ द्वितीय शयनयान, दो साधारण श्रेणी एवं दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होंगे। इन रेलसेवाओं का संचालन समय एवं ठहराव यथावत रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित