धमतरी , अक्टूबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार तड़के सांप के काटने से राइस मिल के एक मजूदर की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शोभाराम कोर्राम पुरूर के पास स्थित एक राइस मिल में मजदूरी करता था। आज तड़के काम के दौरान अचानक जहरीले सांप ने उसे काट लिया, जिसके बाद उसके हाथ में सूजन शुरू हो गई। परिजन और साथी शोभाराम को तत्काल धमतरी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस दर्दनाक घटना के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया ।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित