रांची , दिसम्बर 12 -- झारखंड के रांची के सदर थाना क्षेत्र में 50 लाख रुपये मूल्य के गहनों की हुई बड़ी छिनतई घटना का रांची पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है।
वारदात को कुख्यात कोढ़ा गैंग ने अंजाम दिया था। हालांकि छिनतई में शामिल अपराधी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पुलिस ने कटिहार (बिहार) में छापेमारी कर सोना और चांदी के सभी जेवर बरामद कर लिए हैं, जिसकी कुल कीमत करीब 55-60 लाख रुपये बताई गई है।
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि 8 दिसंबर को निलय प्रकाश अपनी पत्नी के साथ डीएवी बरियातु स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से अपने लॉकर में रखे गहने निकालकर कार से घर लौट रहे थे। जब वे अपने घर के गेट पर पहुंचे, तो उनकी पत्नी जेवर से भरे बैग के साथ गेट खोलने लगीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी तेजी से आए और उनके कंधे पर टंगे बैग को झपट कर फरार हो गए।
घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सदर थाना में कांड संख्या 596/25 के तहत अज्ञात बाइक सवार अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रांची के निर्देश पर सिटी एसपी पारस राणा और डीएसपी सदर के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी विश्लेषण और निगरानी के आधार पर इस छिनतई में कोढ़ा गैंग की भूमिका की पुष्टि की।
इसके बाद एक छापामारी टीम को कटिहार भेजा गया। टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ग्राम जुराबगंज, थाना कोढ़ा स्थित आरोपी रामकुमार यादव के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने छिनतई में चोरी हुए सभी गहने बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल प्रमुख आरोपी रामकुमार यादव सहित अन्य गैंग सदस्यों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित