रांची , दिसंबर 19 -- झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में देश के प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का रोमांच शुरू हो गया है।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी झारखंड को मिलने से राज्यभर के फुटबॉल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस चरण में ग्रुप-सी के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें मेजबान झारखंड के साथ दिल्ली, बिहार और रेलवे की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने आक्रामक और तेज रफ्तार खेल का प्रदर्शन किया। एक मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ, जबकि दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। शुरुआती मैचों से ही टूर्नामेंट के स्तर और रोमांच का अंदाजा लग गया है।

हालांकि प्रतियोगिता की शुरुआत पहले ही हो चुकी थी, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने किया। उद्घाटन समारोह में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुप्रियो भट्टाचार्य सहित खेल विभाग और फुटबॉल संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर खेल मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों से झारखंड में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा मिलती है और युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच मिलता है।

संतोष ट्रॉफी के अंतर्गत ग्रुप-सी के मुकाबले 21 और 23 दिसंबर को खेले जाएंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि इन मैचों के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ेगी। खासकर मेजबान झारखंड टीम के मुकाबलों को लेकर स्थानीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। हाल के वर्षों में झारखंड ने फुटबॉल सहित कई खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, ऐसे में टीम से इस बार भी शानदार खेल की उम्मीद की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित