रांची , जनवरी 08 -- झारखंड की राजधानी रांची में गुरुवार को एडीजी सीआईडी मनोज कौशिक और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन द्वारा कांके स्थित नवनिर्मित नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) ओपी का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस ओपी की स्थापना विशेष रूप से कांके क्षेत्र के निवासियों और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। विश्वविद्यालय क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की बढ़ती संख्या, रिंग रोड से जुड़े इलाकों में बढ़ती आवाजाही और भविष्य में संभावित सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए यह पहल रांची पुलिस के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि एनएलयू ओपी की शुरुआत से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था संधारण को और अधिक मजबूती मिलेगी। इसके माध्यम से न केवल असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखी जा सकेगी, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया भी सुनिश्चित हो सकेगी। इससे आम नागरिकों और छात्रों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

इस ओपी के शुरू होने से सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि अब आम लोगों को छोटी-बड़ी समस्याओं के लिए दूर थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। पुलिस तक आमजन की पहुंच और अधिक सुलभ हो जाएगी, जिससे शिकायतों के त्वरित निष्पादन के साथ-साथ पुलिस और जनता के बीच विश्वास का रिश्ता भी मजबूत होगा।

स्थानीय लोगों और विश्वविद्यालय प्रशासन ने एनएलयू ओपी की शुरुआत का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित