रांची, 26सितम्बर (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर नगर निगम में आज मार्ग तकनीकी समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने की, जिसमें अपर प्रशासक संजय कुमार, यातायात पुलिस अधीक्षक, डीटीओ अखिलेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में निगम की बाजार शाखा की ओर से शहर में कई जगह नई पार्किंग स्थल बनाने का प्रस्ताव रखा गया। समिति ने इन स्थानों का भौतिक निरीक्षण करने और उसके बाद रिपोर्ट बनाकर सुझाव देने का निर्णय लिया। निगम की इनफोर्समेंट टीम और ट्रैफिक पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पार्किंग स्थलों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जहां भी अतिक्रमण होगा, वहां तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

वहीं डॉ जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक तक का मार्ग अक्सर जाम रहता है, इसे देखते हुए समिति ने विशेष टीम को इस मार्ग का अध्ययन कर जाम कम करने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। साथ ही ट्रैफिक पुलिस और डीटीओ को निर्देश जारी किए गए कि वे सभी वाहनों के रूट परमिट की सख्त जांच करें और बिना परमिट वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करें।

बैठक में शहर के ऐसे स्थानों की पहचान की गई, जहां गाड़ियों को मुड़ने में दिक्कत होती है। इन जगहों का निरीक्षण पुलिस, डीटीओ और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा और सुधार के सुझाव दिए जाएंगे, ताकि यातायात की सुगमता बढ़े।

नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव ने बैठक के अंत में बताया कि यह बैठक यातायात की जटिलताओं को दूर करने और नागरिकों को सुरक्षित व सुविधाजनक यातायात व्यवस्था देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

श्री गौरव ने कहा कि समिति द्वारा दिये गए सुझावों के आधार पर जल्द ही ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे, जिससे रांची की सड़कों पर यातायात का बेसुमार लाभ होगा और नागरिकों को चलने-फिरने में आसानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित