रांची , दिसंबर 06 -- झारखंड की राजधानी रांची के सूचना भवन स्थित आड्रे हाउस में शनिवार को मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न श्रेणियों की कुल 17 फिल्में स्क्रीनिंग के लिए प्रस्तुत की गईं।
इस कार्यक्रम में 9 शॉर्ट फिल्में, 4 डॉक्यूमेंट्रीज, 3 मोबाइल फिल्में और 1 एआई आधारित फिल्म शामिल थीं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने फिल्म और डिजिटल कंटेंट राइट्स मार्केटप्लेस, प्रोड्यूसर बाजार के साथ सहभागिता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता नितिन चंद्रा ने भाग लिया, जिनकी भोजपुरी और मैथिली भाषाओं में उत्कृष्ट कार्यों की खास पहचान है। उनकी फिल्म 'जैक्सन हॉल्ट' की स्क्रीनिंग भी जनता के बीच हुई।
नितिन चंद्रा ने भाषाई और क्षेत्रीय सिनेमा की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि भाषा जीवित रहे तभी साहित्य और बेहतर सिनेमा जन्म ले सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्रीय कलाकारों को समान मंच और अवसर दिए जाने चाहिए ताकि वे अपने कला और संस्कृति को बड़े पर्दे पर प्रस्तुत कर सकें।
प्रोड्यूसर बाजार के सह-संस्थापक विजय डिंगारी ने मेरा टीवी फेस्टिवल को हिंदी, क्षेत्रीय और आदिवासी मीडिया के कंटेंट नेताओं को जोड़ने वाला आदर्श मंच बताया। यह पहल रचनाकारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता लेकर आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम में आओ नेक्स्ट के संस्थापक कौशिक दास, राम पटनायक और निर्देशक अविनाश नंदा ने भी शिरकत की और दर्शकों के साथ संवाद स्थापित करते हुए फिल्म उद्योग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि एआई तकनीक फिल्म निर्माण के विविध पहलुओं को प्रभावित कर रही है, जो भविष्य में नए अवसर और चुनौतियां लेकर आएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित