रांची , दिसम्बर 07 -- झारखंड की राजधानी रांची में पंजाबी हिंदू बिरादरी इस बार भी लोहड़ी पर्व को बड़े ही धूमधाम और वृहद पैमाने पर मनाएगी, इसके लिए चेयरमैन राकेश गिरधर को मनोनीत किया गया है।

यह सर्वसम्मत निर्णय आज़ पंजाबी भवन में संपन्न बिरादरी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष सुधीर उग्गल ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर पूरे भवन को नया रुप देकर सुसज्जित किया जा रहा है।

महासचिव राजेश मेहरा ने जानकारी दी कि लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में न केवल शिक्षा के स्तर को और भी ज़्यादा ऊंचा करने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, बल्कि पुंदाग स्थित स्कूल में हर कक्षा में ऑडियो सहित सीसीटीवी लगाया गया है। उन्होंने कहा कि नए कंप्यूटर लैब की स्थापना करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.साथ ही,यहां रोबोटिक्स एवं एआई. की भी व्यवस्था की जायेगी।

बैठक में एफजेसीसीआई के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा को शॉल पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में 17 नए सदस्यों ने बिरादरी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व अध्यक्ष राजेश खन्ना, मुकुल तनेजा, रणदीप आनंद, अरुण चावला, रवि पराशर, मदन सेन कुजारा,अमित कुमार, शिव स्याल "काका", अनुप वाधवा, राकेश शर्मा, हरगोविंद गिरधर आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन देवेश अजमानी ने कियानए बनाए गए सदस्यों में प्रतीक चावला, हर्ष चावला, साक्षी चावला,अजय अरोड़ा, राहुल पुंगा,रोहित पुंगा,अरविंद भाटिया, अनिल भाटिया, योगेश भाटिया, दिव्या सहगल, तरुणा छाबड़ा, दो नीता शर्मा, शालिनी शर्मा, प्रियांशु धमीजा, प्रियम धमीजा एवं अंजू धमीजा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित