रांची , अक्टूबर 05 -- झारखंड में रांची पुलिस ने 29 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र में बरामद युवती तनुश्री हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी ने आज बताया कि हत्या के पीछे 80 हजार रुपये के लेन-देन में विवाद मुख्य कारण था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयपाल सिंह, उसके पुत्र धीरज कुमार सिंह और करण कुमार सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी मूल रूप से लोहरदगा जिले के नगरा बसरी गांव के निवासी हैं और वर्तमान में रांची के सदर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर, पानी टंकी के पास रहते थे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, मृतका का सीम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से साइंटिफिक साक्ष्य इकट्ठे किए गए थे, जिससे आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली।
ज्ञातव्य है कि 29 सितंबर को पीएचईडी पहाड़ फुचका टोली के पास एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम और तकनीकी जांच के बाद शव की पहचान चापावार थाना क्षेत्र निवासी तनुश्री के रूप में हुई। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि जयपाल सिंह ने मृतका के फोन पे खाते से जबरन 50 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर किए थे। जब तनुश्री ने अपने पैसे वापस मांगे तो विवाद बढ़ गया और आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी।
सिटी एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या के बाद उन्होंने सबूत मिटाने की भी कोशिश की थी लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामले का जल्द खुलासा कर दिया। फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित