रांची , दिसंबर 19 -- झारखंड की राजधानी रांची के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी) से जुड़े एक सक्रिय उग्रवादी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, 16 दिसंबर को खलारी थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने लेवी वसूली के उद्देश्य से फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राकेश रंजन के निर्देश पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम को उग्रवादियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
जंगली और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना के आधार पर पुलिस लगातार सघन छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टीपीसी के सब-जोनल कमांडर देव जी के दस्ते से जुड़े कुछ उग्रवादी लेवी वसूली के इरादे से इलाके में घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने टीपीसी से जुड़े एक सक्रिय उग्रवादी को धर दबोचा, जबकि उसके अन्य साथी जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस फरार उग्रवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।
गिरफ्तार उग्रवादी की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सलमान टीपीसी के शीर्ष कमांडर देवा उर्फ दरोगा के सक्रिय दस्ते से जुड़ा हुआ है। वह संगठन के लिए लेवी वसूली, फायरिंग कर दहशत फैलाने और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।
सलमान खान से पूछताछ की जा रही है, जिससे टीपीसी नेटवर्क, उसके सहयोगियों और लेवी वसूली से जुड़े अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि रांची पुलिस उग्रवाद और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और जिले में किसी भी सूरत में उग्रवादी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित