रांची, 15अक्टूबर (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची में आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को ध्यान में रखते हुए रांची नगर निगम ने शहर के विभिन्न छठ घाटों एवं संपर्क मार्गों पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया।

नगर निगम प्रशासक के निर्देशानुसार सभी तालाबों एवं जलाशयों के आस-पास स्वच्छता, सुगमता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु निगम की टीमें सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज विभिन्न तालाबों के बाउंड्री वॉल एवं मार्गों पर बने अवैध दुकानों, अस्थायी ढाँचों, ठेलों एवं गुमटियों को हटाया गया, साथ ही अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया गया।

आज के अभियान के दौरान अरगोड़ा तालाब, जेल तालाब, चडरी तालाब, करमटोली तालाब, बनस तालाब तथा बड़ा तालाब के आस-पास विशेष रूप से कार्रवाई की गई। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः उक्त स्थलों पर दुकान न लगाने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, जलाशयों में गंदगी या अपशिष्ट प्रवाहित करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निगम की इनफोर्समेंट टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। सभीअतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया गया है कि मुख्यमार्गों एवं जलाशयों के आस-पास किसी भी प्रकार की संरचना/दुकान को स्वतरू हटा ले। किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जायेगी। रांची नगर निगम का उद्देश्य है कि छठव्रती एवं श्रद्धालु स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित