रांची , जनवरी 25 -- झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे।समारोह को लेकर जिला प्रशासन और रांची पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 26 जनवरी को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, शहर में आने-जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए गए हैं, ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

राज्यपाल का कारकेड एटीआई मोड़ से सिदो-कान्हू पार्क मोड़, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय मोड़ होते हुए राजकीय अतिथिशाला के बाएं मोड़ से वीवीआईपी प्रवेश द्वार के जरिए मंच तक पहुंचेगा।हाईकोर्ट से आने वाले न्यायाधीशों के वाहन भी इसी मार्ग से प्रवेश करेंगे।

केंद्र एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों के वाहन हॉटलिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक और उपायुक्त आवास मार्ग से समारोह स्थल तक पहुंचेंगे।

मोरहाबादी मैदान में प्रवेश के ड्रॉप गेट डीसी आवास के पास मोरहाबादी मैदान मार्ग,मोरहाबादी सब्जी बाजार मोड़, स्टेट गेस्ट हाउस मोड़,आर्मी मैदान व सिदो-कान्हू पार्क मोड़, हॉकी स्टेडियम के पास, रजिस्ट्री ऑफिस के सामने, मोरहाबादी मैदान मार्ग, बिजली ऑफिस के पास ट्रांसफार्मर मोड़ के सामने बनाए गए हैं।

बड़े वाहनों के लिए कांके से आने वाले वाहन बोड़ेया तक, चाईबासा-खूंटी की ओर से वाहन बिरसा चौक तक,गुमला व चाईबासा से आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक, जमशेदपुर से आने वाले वाहन सदाबहार चौक तक,पतरातू से कांके होते हुए आने वाले वाहन लॉ यूनिवर्सिटी तक, बूटी मोड़ से कोकर जाने वाले वाहन बूटी मोड़ तक,तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर वाहन पंडरा बाजार तक सीमित रहने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

पार्किंग की व्यवस्था राज्यपाल व अन्य वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे अधिकारियों के वाहन मंच के पश्चिम, नीलांबर-पीतांबर पार्क के पास नारंगी पास वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पश्चिम दिशा मेंहरा पास वाहनों की पार्किंग बापू वाटिका के सामने आम नागरिकों के लिए टीआरआई के सामने मैदान में पार्किंग की सुविधा की गई है।

रांची पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, प्रतिबंधित क्षेत्रों में अनावश्यक प्रवेश न करें और ट्रैफिक पुलिस को सहयोग दें, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित