रांची, 16अक्टूबर (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सिटी डीएसपी के रीडर सुनील पासवान को गुरुवार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
आरोप है कि सुनील पासवान ने एक मामले से जुड़े शख्स से 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत देने से इन्कार करने पर शिकायतकर्ता ने पूरी बात एसीबी को बताई और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की गंभीरता से जांच की। जांच में पाया गया कि पासवान ने वाकई में रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर छापेमारी की योजना बनाई। जालसाजी ऑपरेशन के दौरान जैसे ही सुनील पासवान ने 10 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और भविष्य में कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित