रांची , नवम्बर 03 -- झारखंड की राजधानी रांची में रविवार की देर रात एसएसपी राकेश रंजन ने राजधानी की कानून-व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण की खबर किसी भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी को पहले से नहीं थी। इस दौरान, उन्होंने बिरसा चौक, मेन रोड, हरमू, बायपास रोड और अरगोड़ा चौक समेत शहर के कई अहम इलाकों का दौरा किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद स्थापित किया और वाहनों की चेकिंग, पुलिस बल की तैनाती व उनकी कार्यप्रणाली की जानकारी ली। वहीं, उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी राकेश रंजन ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और अपराध नियंत्रण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्य में लापरवाही पकड़ में आने पर एसएसपी ने ओरमांझी व पिठोरिया थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण भी मांगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर हाल में अपराधी चाहे कितना भी बड़ा या प्रभावशाली क्यों न हो, उसके खिलाफ बिना किसी दबाव के सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे। उनका उद्देश्य राजधानी में सुरक्षा और शांति बनाए रखना नहै।

श्री रंजन ने आज अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और जनता की सुरक्षा के लिए कड़ी मेहनत करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित