रांची , नवम्बर 12 -- झारखंड की राजधानी रांची में आदिवासी छात्र संघ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में ई-कल्याण छात्रवृत्ति के लिए एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर अभियान चलाया।
इस अभियान का नेतृत्व एसीएस यूनिट अध्यक्ष विवेक तिर्की ने किया। इस अभियान में 1500 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने हस्ताक्षर देकर सरकार और कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति जल्दी जारी करने की मांग की।
छात्र संघ ने साफ किया कि 2023-24 एवं 2024-25 सत्र की ई-कल्याण छात्रवृत्ति अब तक छात्रों के खाते में नहीं आई है। छात्रवृत्ति न मिलने से कई छात्रों को फीस जमा करने, परीक्षा फॉर्म भरने और हॉस्टल शुल्क भुगतान में भारी परेशानी हो रही है। इससे गरीब और आदिवासी छात्र अपनी पढ़ाई प्रभावित होने की गंभीर स्थिति में हैं।
एसीएस यूनिट अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा कि आदिवासी एवं गरीब छात्र पूरी तरह से अपनी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति पर निर्भर हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र राहत नहीं देती है, तो आदिवासी छात्र संघ राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहा है। विवेक ने बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कल्याण मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा ताकि उनकी समस्याओं को मंत्री पदाधिकारियों तक पहुंचाया जा सके। इस अभियान में एसीएस के पदाधिकारी, विभाग प्रतिनिधि और स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।
छात्रों ने "ई-कल्याण स्कॉलरशिप जारी करो", "गरीब छात्रों के साथ अन्याय बंद करो" और "शिक्षा हमारा अधिकार है" जैसे नारे लगाकर सरकार को संदेश दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित