रांची 25अक्टूबर (वार्ता) झारखंड की राजधानी रांची में जिला प्रशासन ने छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।
शहर को 9 ज़ोन में बांटकर हर ज़ोन में डिप्टी एसपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे। इनके साथ त्वरित प्रतिक्रिया दल और आंसू गैस इकाई भी उपलब्ध रहेगी।
62 घाटों को सुरक्षा के लिए चिन्हित किया गया है। जल निकायों को उच्च, मध्यम और कम जोखिम वाले समूहों में वर्गीकृत किया गया है। उच्च जोखिम वाले जल निकायों में कांके डैम, हातमा तालाब, तिरिल बस्ती तालाब, जोड़ा तालाब, भाभा नगर, टुनकी टोला तालाब, जुअल तालाब और चडरी तालाब शामिल हैं।
रांची के एसएसपी राकेश रंजन ने आज राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल को कांके डैम, धुर्वा डैम, बड़ा तालाब और हटनिया तालाब पर तैनात करने का निर्देश दिया है। अन्य जल निकायों पर सुरक्षा के लिए स्थानीय थानों के प्रभारी गोताखोरों की पहचान करेंगे।
सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने बताया कि तालाबों का जोखिम मूल्यांकन घटनाओं के इतिहास, जल स्तर और भीड़ के आधार पर किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित