रांची , नवंबर 29 -- झारखंड में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट मैच से पहले रांची पुलिस ने टिकट कालाबाजारी के खिलाफ सख्ती दिखाई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि रांची के धुर्वा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित कर छापेमारी की, जिसमें तीन युवकों को रंगे हाथों 13 टिकटों के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी विमल किंडो के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई ने मैच आयोजन से पूर्व कालाबाजारियों को करारा झटका दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में समारोह रेस्टोरेंट से जुड़े अरविंद सिंह (58 वर्ष), पुत्र स्व. रामस्वरूप सिंह, आदर्शनगर, धुर्वा शामिल हैं। उनके पास से Rs.1200 मूल्य के तीन टिकट, Rs.1600 का एक टिकट और Rs.1700 का एक टिकट सहित कुल पांच टिकट बरामद हुए। दूसरा आरोपी प्रियांशु राज (लगभग 18 वर्ष), पुत्र संजय सिंह, डीटी/343 बस स्टैंड, धुर्वा से भी यही मूल्य के तीन Rs.1200, एक Rs.1600 और एक Rs.1700 के टिकट जब्त किए गए। तीसरा सुधीर कुमार (लगभग 22 वर्ष), पुत्र रमेश ठाकुर, जेपी मार्केट, विद्यानगर, धुर्वा को आमबगान के पास से पकड़ा गया, उसके पास Rs.1700 का एक और Rs.1200 के दो टिकट मिले। कुल 13 टिकटों की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे गिरोह बनाकर टिकट काउंटर पर रेजा-कुली को रिश्वत देकर टिकट मंगवाते थे, फिर इन्हें दोगुने-तिगुने दाम पर बेचते थे। पुलिस ने प्राथमिकी में इन तीनों के अलावा विशाल चिक्की, जीतेंद्र जायसवाल, अमित तोबो, संतोष कुमार, रीतिक सिंह, मनीष कुमार और सुमित सहित 10 नामजद किए हैं। बाकी आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम के आसपास टिकट कालाबाजारी की शिकायतें बढ़ रही थीं। प्रशासन ने पहले से चेतावनी जारी की थी, फिर भी फैंस को ऊंचे दामों पर टिकट खरीदने पड़ रहे थे। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी, ताकि मैच शांतिपूर्ण ढंग से हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित