रांची , नवम्बर 20 -- ारखंड की राजधानी रांची में बुधवार देर रात अपराध नियंत्रण एवं सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से सीनियर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने अड्डेबाजी और सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में देर रात तक व्यापक छापेमारी की गई। पुलिस ने अरगोड़ा, बरियातू, नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू समेत 70 से अधिक स्थानों पर एक साथ रेड की।

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान 75 से अधिक स्थानों पर छापेमारी करते हुए सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह जमावड़ा बनाकर अड्डेबाजी, हुड़दंग या शराब पीते 183 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए अधिकतर लोग सड़कों या सार्वजनिक जगहों पर बैठकर नशा कर रहे थे या बेवजह अड्डेबाजी में शामिल थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया। वहीं, अधिक शराब पीने वाले युवकों की मेडिकल जांच कराई गई और उनसे बांड भरवाया गया।

एसएसपी राकेश रंजन ने अभियान के बाद स्पष्ट किया कि आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे और अगली बार अड्डेबाजी या सड़क पर शराब पीते पाये गए तो सीधे जेल भेजा जाएगा। आमजनों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास की संदिग्ध गतिविधियों, खासकर अड्डेबाजी या अवैध शराब सेवन की सूचना पुलिस को तुरंत दें।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अक्सर अड्डेबाजी के ठिकानों पर नशे की लत, अवैध गतिविधियां और आपराधिक घटनाओं की साजिशें जन्म लेती हैं। ऐसे में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसी मुहिम समय-समय पर जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित